स्कूल पहुंचते बच्चो का तिलक और माला पहना कर स्वागत

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज 28 जून को परिषदीय स्कूलों खुले।बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो चारों तरफ उत्सव का माहौल देखा गया. परिसर को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया और बच्चों का रोली-टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही हलवा-खीर भी स्कूल में खिलाई जाएगी. 28 जून को बच्चों के स्कूल आने पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।

सेवापुरी विकास खंड के बरेमा कंपोजीट विद्यालय में आज बच्चो के स्वागत के लिए सुबह ही पहुंच कर शिक्षक गण स्कूल को सजा कर तैयार कर लिया था।जैसे ही बच्चे गेट के पास पहुंचे शिक्षको ने उन्हें माला और तिलक लगाकर कक्षा में प्रवेश कराया।प्रधानाध्यापक चंद्र भूषण सिंह ने बताया बच्चो की उपस्थिति अच्छी रही। छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल पहुंच कर पढ़ाई से। साथ साथ खेल कूद का आनद लिए।स्कूल में शैलेंद्र विक्रम,मीना,किरण प्रभा, सरोज वर्मा,रानी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।