बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 108 मुसहर परिवारों के बच्चों को मिली शिक्षण सामग्री।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
हरहुआ ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में गास्पर एंपावर फाउंडेशन, मुर्दहा ने 108 मुसहर और वनवासी बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया।
मुसहर परिवार अपने बच्चों के साथ ईठा-भट्टा मे काम करने जाते है और इठा-भट्टा मे बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है। उन बच्चों को पढ़ाई-लिखाइ के लिए आज संस्था ने बैग, कॉपी, स्टेशनरी, विद्यालय का ड्रेस, पानी बोतल प्रदान किया। इन बच्चों को संस्था द्वारा पिछले 1 वर्ष से प्रतिदिन 2 घंटे का निशुल्क ट्यूशन भी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा संस्था बच्चो के शिक्षा के प्रति काफी तत्पर है ऐसे और भी संस्थानों को प्रयास करना चाहिए, जिससे गरीब और वंचित बच्चे सही दिशा में शिक्षा के प्रति अग्रसर हो पाए।
संस्था से फादर चन्द्रन ने अभिवावको से बात क़ी और कहा, बच्चों की शिक्षा को लेकर हमारा संगठन सचेत और प्रयासरत है। हम उनकी शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सदैव तैयार हैं।
इस प्रयास के माध्यम से, संस्था ने समाज में शिक्षा के प्रति अपने समर्पण को पुनः साबित किया है।
विशिष्ट अतिथि के रुप में फाडर सुबास, फाडर अमरनाथ, फाडर अनुदीप, ग्राम सभा आयर के प्रधान सूर्यप्रकाश मौर्या सम्मिलित रहे।