निबंध व चित्रकला के माध्यम से बच्चो ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश

डूमरकछार/पौराधार – नगर परिषद डूमरकछार के द्वारा एकीकृत शासकीय हाई स्कूल प्रांगण पौराधार मे 08 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चो के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, सीएमओ प्रदीप झारिया, उपयंत्री शिवराम इंडपाचे के मार्गदर्शन एवं विद्यालय परिवार ,निकाय के कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अनूपपुर के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत जिले के समस्त विद्यालय एवं महाविद्यालयों मे निबंध लेखन, वाद-विवाद,नशामुक्ति पर आधारित चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन कराये जाने के संबंध मे निर्देश दिये गये थे । जिसके तहत विद्यालय प्रांगण मे कार्यक्रम संपन्न हुआ । निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चो मे अभिषेक शर्मा,आशीष सिंह पाव,पवन देव यादव,पार्वती प्रजापति, शिवानी जायसवाल, शुभम कुमार गुप्ता, शमी शर्मा, आदित्य मौर्य, संत कुमार सिंह पाव, पूरन सिंह पाव, शुभम गुप्ता, सोनी यादव, चंचल यादव, अनुराग चौहान,रूची साह, सोनल यादव, भूमिका सिंह, प्रियंका अगरिया, मुस्कान मेहता,अनुष्का शर्मा, ने निबंध व चित्रकला मे नशा नाश का कारण है, जन-जन यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश, नशा निश्चित नाश करती है आज स्वंय की कल परिवार की और फिर राष्ट्र की, जैसे निबंधो के माध्यम से नशा से दूर रहने के लिए संदेश दिया। इसके उपरांत प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी बच्चो को उत्साहवर्धन के लिए निकाय द्वारा पारितोषिक व प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

Leave a Reply