वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंन।
नगर परिषद क्षेत्र स्थित मोती बाग सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवीन नामांकन के पश्चात् प्रथम दिन छात्र युवराज कक्षा द्वितीय पिता संजय सिंह माता श्रीमति विभा सिंह, छात्रा अनन्या कक्षा उदय एवं दिक्षिता कक्षा द्वितीय पिता ध्रुव गुप्ता माता काजल गुप्ता ने अपने माता पिता के साथ आम एवं अमरूद का पौधा लगाकर सबके प्रेरणा का केन्द्र बने।
उनकी वृक्ष बनने तक देखरेख करने की जिम्मेदारी ली।इस अवसर पर विद्या मंदिर के प्राचार्य नागेंद्र तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए हैं। विद्यार्थियों अपने घर के समीप कम से कम एक पौधा जरूर लगाए ताकि आसपास हरियाली भी रहे और पौधे के वृक्ष बनने के बाद उनसे हमेंं फल भी प्राप्त हो।