बाल दिवस पर बाल मेले का हुआ आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी

बैजलपट्टी स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में प्रातः 8 बजे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा संस्थापक बाबू चन्द्रमा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर विद्यालय के प्रबंधक श्री कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया l उक्त अवसर पर एस. आर. कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने एक बाल मेले का आयोजन विद्यालय के सभागार में किया गया l बच्चों में मितव्ययिता का भाव जागृत करने के लिए अनेकों स्टाल लगाए जिसमें मुख्य रूप से भेल पूरी, पानी पूड़ी, चाट पकोड़ा , मंचूरियन तथा खिलौने के आकर्षक स्टालों से बच्चे सामानों को खरीद रहे थे l L.k.G. से 5th कक्षा के बच्चे अनेकों खेलो में भाग लिए जिसमें खो_ खो, बोरा दौड़, जलेबी दौड़, घोड़ा दौड़, हाथी दौड़ की मोहक कार्यक्रम कर दर्शकों को मोहित किया l कार्यक्रम में बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का चित्र भी बनाए l इस अवसर पर कुलदीप सिंह ,सुनीता गुप्ता, निशा उपाध्याय , रजनी कौर और रागिनी अस्थाना को कार्यक्रम सफल कराने के लिए प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर प्रबंधक श्री कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बच्चों के बालमन में बचपन से गया संस्कार, शिष्टाचार और मितव्ययता का भाव जन्म जन्मांतर तक रहता है i इसे देने में माता पिता तथा गुरुजनों का सहयोग अपेक्षित है l उन्होंने मेले की सफलता का श्रेय सभी अध्यापकों और छात्रों को दिया l इस अवसर पर संतोष कुमार ने भी विचार व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया l