चितबड़ागांव गांव के थाने प्रभारी तथा एसएसआई दोनों हुए पैदल

सचित्र–

-पुलिस में तबादला
-पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने 04 थाना प्रभारी को किया इधर से उधर
-सदर कोतवाली का प्रभार देख रहे प्रवीण सिंह को मनियर थाने का प्रभार
-जनहित और प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए किया गया स्थानांतरण

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : प्रशासनिक और लोकहित को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने विभाग में व्यापक बदलाव किया है। सदर कोतवाली के प्रभारी प्रवीण सिंह, भीमपुरा के प्रभारी राम सजन नागर, चितबड़ागांव के प्रभारी निहार नंदन कुमार सहित कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और आरक्षियों को नयी तैनाती दी गई है।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को अपराध शाखा से भीमपुरा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। बलिया शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह को मनियर थाने की कमान सौंपी गयी है। अपराध शाखा से राजीव सिंह को बलिया शहर कोतवाल बनाया है। भीमपुरा थाना प्रभारी रामसजन नागर को चितबड़ागांव थाने की जिम्मेदारी दी गयी है। चितबड़ागांव थाना प्रभारी निहारनन्दन कुमार को पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक मनियर राजित राम यादव को अपराध शाखा तथा एसएसआई चितबड़ागांव ओमप्रकाश पाण्डेय को पुलिस लाइन भेजा गया है। उनि ज्ञानचन्द्र शुक्ला को पुलिस लाइन से एसएसआई बांसडीह बनाया है। जबकि दुबहर थाने से कांस्टेबल विमलेश पटेल को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया है। दुबहर थाने से हेड कांस्टेबल चालक राम सिंह को बांसडीह रोड तथा बांसडीह रोड से हेड कांस्टेबल चालक महेन्द्र कुमार सिंह को दुबहर भेजा है। रेवती थाने से कांस्टेबल राम अनंत यादव को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया है।