नगर बिजुरी में स्वच्छता अभियान को मिल रहा है गति।

जनप्रतिनिधि, नपा अमला एवं आमजन स्वच्छ बिजुरी बनाने कि दिशा में कर रहे हैं सामूहिक श्रमदान-

बिजुरी।
17 सितम्बर से आरम्भ हुआ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, आगामी 02 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मजयंती तक समूचे देश प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिला स्थानों सहित नगर एवं ग्रामीण अंचलों तक संचालित होगा। जिसके लिए सभी जगह स्वच्छ भारत अभियान चलाकर जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी, समाजसेवी एवं आमजन, सामूहिक रूप से श्रमदान कर, अपने-अपने नगर एवं ग्राम-क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान को फलीभूत कर रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिजुरी क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों कि हो रही है साफ-सफाई-

प्रदेश के अंतिम छोर पर बसा आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिलाक्षेत्र अन्तर्गत बिजुरी नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में‌ इन दिनों जोर-शोर के साथ स्वच्छता अभियान को गति दिया जा रहा है, नगर कि प्रथम एवं द्वितीय नागरिक अर्थात नगर पालिका अध्यक्षा-उपाध्यक्षा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा वार्ड-प्रतिनिधि, नपा कर्मचारी सहित स्वच्छता कर्मचारी एवं समाजसेवियों के आपसी सहयोग से प्रतिदिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर साफ-सफाई के कार्य को गति देकर, बिजुरी नगर को स्वच्छ नगर बनाने कि दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

वार्ड क्रमांक 07 स्थित तलाब का किया गया साफ-सफाई-

स्वच्छता अभियान को फलीभूत करने कि मंशा से नगर क्षेत्र बिजुरी अन्तर्गत प्रत्येक दिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए 26 सितम्बर कि सुबह समूचा नपा अमला, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता कर्मचारी एवं समाजसेवियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान कर, तलाब को स्वच्छ बनाने कि दिशा में भागीदारी निभाई गयी। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों द्वारा सामूहिक रूप से नगर को बिजुरी को स्वच्छ नगर बनाने के लिए संकल्प भी लिया गया।

Leave a Reply