दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद )
नबीनगर (बिहार) 2 औरंगाबाद जिले के नवीनगर अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद के एवम प्रो. जयप्रकाश के मार्गदर्शन मे किया गया।स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के एनएसएस. एवं एनसीसी. के छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद, डॉ. मदन रजक, प्रो. जयप्रकाश, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. मुकेश रंजन, निखिल तिवारी आदि ने भी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में श्रमदान किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद ने अपने संदेश में कहा कि दैनिक कार्यों की तरह ही स्वच्छता को भी अपना कर बापू के स्वच्छता सन्देश का अनुसरण कर हम उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। प्रो. जयप्रकाश ने स्वच्छता के महत्त्व को समझाया तथा छात्र-छात्राओं को अपने आसपास गंदगी नहीं करने और गन्दगी नहीं फैलाने का संकल्प दिलाया। प्रो. अरुण कुमार ने सिंगल यूज़ पॉलीथीन से पर्यावरण के प्रदूषित होने और जीव-जंतुओं पर उससे पड़ने वाले दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए उसके सार्थक निष्पादन करने का संदेश दिया।
मौके पर कमलेश कुमार सिंह, कमला देवी, विनय कुमार, विवेक कुमार दुबे, विशाल कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार पासवान, रामसेवक पासवान समेत अन्य लोग मौजुद रहे।