स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है—डा.अशोक राय

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
राष्ट्रीय एकता व अखंडता को संकल्पित तथा जन जन में राष्ट्रीय चेतना जागरण हेतु पार्टी के ‘हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आज पूर्वांह भाजपा, वाराणसी महानगर द्वारा कचहरी गोलघर स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया तत्पश्चात डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अशोक राय ने कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के 140 करोड़ देशवासियों को महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 2014 में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान आज जन आंदोलन का रुप ले चुका है। कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन, बान और शान हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर घर पर शान से सभी फहराऐं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र भाजपा के क्षेत्र अध्यक्ष श्री दिलीप पटेल उपस्थित रहे और सबको बताये कि स्वच्छता ही सेवा है इसलिए सभी को इसका पूरा ध्यान रखना चाहिये साथ में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मधुकर चित्रांश ,सुरेश सिंह,मधुकर पाण्डेय,जगदीश त्रिपाठी,अशोक पटेल और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।