रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के दिशानिर्देश में सड़क सुरक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह हर साल जनवरी माह में मनाया जाता है. बी एस एल में दिनाँक 13 -21 जनवरी तक मनाये गए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का समापन अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कांफ्रेंस रूम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री सी आर महापात्रा के साथ संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, वरीय अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे.
समारोह के प्रारम्भ में दिनाँक 13 -21 जनवरी तक मनाये गए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा प्रस्तुत किए गए गतिविधियों को वीडियो फिल्म के द्वारा दिखाया गया. तत्पश्चात सभी विभागों के पुरष्कार विजेताओं को पुरष्कृत किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मनोज कुमार , सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) के द्वारा किया गया तथा मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री बी के सरतापे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम के आयोजन में सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री नेहाल पासवान तथा सहायक प्रबंधक श्री शशि सुमन का महत्वपूर्ण योगदान था.