
छतरपुर जिला बनाओ अभियान संघ ने कहा की विधायक की मांग से जिला बनाने के अभियान को मिलेगी मजबूती
छतरपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर अरविंद गुप्ता राज्यपाल को सौंप चुके हैं ज्ञापन
समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार
पलामू (झारखंड)05 मार्च2024: छतरपुर को ज़िला बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। जिला बनाने के लिए गठित छतरपुर को जिला बनो अभियान कमेटी ने छतरपुर विधायक द्वारा सीएम चंपाई सोरेन को जिला बनाने के लिए दिए गए ज्ञापन पर हर्ष जताया और उम्मीद भी जताया कि इससे अभियान को गति मिलेगी। अभियान के समन्वयक छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने विधायक पुष्पा देवी का आभार जताया और कहा कि इससे हमारे अभियान को बल मिलेगा साथ ही आनेवाले समय में इस अभियान को और गति दी जाएगी ताकि जल्द ही छतरपुर जिला बने। अरविंद ने कहा कि इस संबंध में उनकी भी जिला बनाने को लेकर झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात हुई है और राज्यपाल को इस आशय का ज्ञापन वे सौंप चुके हैं। उनकी विधायक से इस संबंध में बात हुई है सीएम ने विधायक को आश्वस्त किया है कि अगर जिला बनाने की प्रक्रिया राज्य में शुरू होगी तो वे उनकी मांगों का जरूर ख्याल रखेंगे।
अरविंद ने कहा कि छतरपुर जिला बनने की सारी अहर्ताएं पूरी करता है बावजूद अगर सरकार ने इस मामले में संजीदगी नहीं दिखाई तो इलाके में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। जिला बनाने की मांग को लेकर सीएम से मिलने पर इलाके के महेंद्र प्रसाद, समाजसेवी अरुण ठाकुर, उमेश यादव, जय कुश प्रजापति, प्रदीप रजक, राजेंद्र यादव, बिनोद यादव, रमेश प्रजापति, श्रवण गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, उमाशंकर सिंह, राजेंद्र सिंह, नौशाद, शकील, मुमताज, जितेंद्र राम, रंजन कुमार, राकेश अनिल, उमेश विजय गुप्ता, निर्भय, बंशी, कन्हाई, विजय ठाकुर, उमेश ठाकुर, चंदन, अजय, सोनू, योगेंद्र राम, मुकेश, धनंजय, रामपुकार, धर्मेंद्र, संतोष, धर्मेंद्र, प्रदीप यादव, रमेश यादव शैलेश यादव, मंदीप यादव, रामचंद्र यादव, सीताराम, सुजीत, विजय यादव, संजय उरांव, सुरेश उरांव, योगेंद्र उरांव, अशोक उरांव, संजीत उरांव, उमेश उरांव, विकास उरांव, ओमप्रकाश, अभिषेक, अमित ठाकुर, टोन, सोनू सिंह, अंकित कुमार, रॉकी, दीपू, मनीष, पीयूष, ऋषभ, चंदन सहित सैकड़ो लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।