सीएमओ ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर उदयपुर व गुरवट का किया अवलोकन,दिया व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। मुख्य चिकित्सा वाराणसी डॉ0 संदीप चौधरी ने हरहुआ ब्लॉक अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उदयपुर तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर गुरवट का औचक निरीक्षण किया।साथ ही साथ उदयपुर में खुले नए पीएचसी भवन का सघन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ डॉ0 संतोष कुमार ,डॉ0 राजकुमार , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता,फार्मासिस्ट अनुराग तिवारी क्षेत्रीय एएन‌एम मिलन सिंह तथा गुंजा शर्मा सीएचओ श्वेता उपस्थित मिले।
नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर का निरीक्षण के पश्चात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार को निर्देशित किया की सीएमएसडी स्टोर से सामंजस्य बनाते हुए अस्पताल संचालन हेतु सभी जरूरी इंस्ट्रूमेंट तथा लॉजिस्टिक एवं दवा प्राप्त करते हुए चिकित्सा कार्य जल्द शुरू कराएं जिससे जनसामान्य को चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त हो सके।नए अस्पताल परिसर के आवास ,पानी ,प्रकाश ,मरीज वार्ड शौचालय ,पेयजल सुविधा का भी अवलोकन किया। उपकेंद्र के एएन‌एम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के आभा आईडी आशा के माध्यम से शत प्रतिशत पूर्ण कराये तथा चल रहे संचारी कार्यक्रम के अंतर्गत आशाएं घर-घर भ्रमण करते हुए जनमानस को संक्रामक रोगों से बचाव तथा सफाई हेतु जागरूक करें। प्रसव का कार्य उप स्वास्थ्य केंद्र के बजाय नए अस्पताल कक्ष में कराएं।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने शिवपुर विधान सभा क्षेत्र के उदयपुर ग्रामसभा में ₹135.86 की लागत से पीएचसी उदयपुर का शिलान्यास वर्ष 2020 में किया था जहाँ निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद स्वास्थ्य विभाग संसाधन सहित सभी व्यवस्थाएं कराने में लगी हुई है। अभी उक्त भवन में डॉ0 राजकुमार ,फार्मासिस्ट अनुराग तिवारी व एएनएम मिलन सिंह व सीएचओ श्वेता ओपीड़ी देख रहे हैं।