संवाददाता आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी तहसील सहित अन्य क्षेत्रों में दो दिनों से चल रही तेज पछुआ हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. तेज पछुआ हवा से गेहूं समेत अन्य फसलों को नुकसान हो रहा है. दुद्धी तहसील क्षेत्र में दो दिनों से करीब 7 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पछुआ हवा चल रही है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. रबी की फसल में यह अभी अनुकूल नहीं है. तापमान बढ़ने और हवाओं की वजह से खेत की नमी तेजी से सूख रही है. इसकी वजह से गेहूं की फसल में उपज कम होने के आसार बढ़ गए हैं. ऐसे में किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. कृषि मे जानकारी रखने वालों का कहना है कि इस समय प छुआ हवा तेज चल रही है. तीव्र गति से हवाएं चलने पर फसलों के गिरने की संभावना बढ़ जाती है, इससे पैदावार घट जाती है. इस बार जिले में करीब लाखों हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बोआई की गई है. पिछले वर्ष गेहूं का उत्पादन बहुत कम हुआ था. तेज हवा न चले और तापमान कम रहे तो गेहूं उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है।