कलेक्टर ने तिलक लगाकर स्कूली बच्चों को कराया प्रवेशोत्सव, बच्चों संग किया माध्यन्ह भोजन

बालाघाट।(19 जून )ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद अंततः पुनः स्कूल खुल गए जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली थी। मंगलवार को जिले में प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिले में नए और पुराने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने भी नगर से लगी भरवेली की प्राथमिक शाला में नव प्रवेशित बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों से दुलार पूर्वक जाना कि दो माह की छुट्टी के बाद फिर से स्कूल आना कैसा लग रहा हैं साथ ही उन्होंने गर्मियों में बिताए दिनों के बारे में भी चर्चा की। यहां कक्षा 5 के छात्र चाहत ने माखनलाल चतुर्वेदी की लोकप्रिय कविता पुष्प की अभिलाषा सुनाई, साथ ही पहली कक्षा के नन्हे छात्र नंदू से भी स्कूल के बारे में जाना और दुलार दिया। वहीं सभी स्कूली बच्चों को नये स्कूल बैग अपर किताबें पाकर वे बड़े खुश नजर आएं। इससे पूर्व स्कूल के छात्रों ने अपने हाथों से बनाए पुष्पगुच्छ से कलेक्टर डॉ. मिश्रा व जिला शिक्षा अधिकारी डीपीसी डॉ. महेश शर्मा का स्वागत किया। ततपश्चात शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना की। इस दौरान डीपीसी के सहायक यंत्री श्री शिव भास्कर व सरपंच अजय भी मौजूद रहे।

बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया

प्रवेशोत्सव की दूसरी कड़ी में कलेक्टर डॉ. मिश्रा डीईओ,एके उपाध्याय, डीपीसी डॉ. शर्मा व अन्य अधिकारियों नें स्कूली बच्चो के साथ मध्यान्ह भोजन का लुत्प लिया। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने भोजन पश्चात रसोइयों से मध्यान्ह भोजन के मेन्यू और बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जाना।