समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी जियुतलाल लाल उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामजीत अपने तीन साथियों के साथ शनिवार की रात निजी ऑटो से अदलपुरा (मिर्जापुर) शीतला धाम दर्शन करने गया था जहां से रविवार की भोर में वापस लौट रहा था। ऑटो जैसे ही राजातलब थाना क्षेत्र के मातलदेई पुलिस चौकी के समीप पहुंचा ही था कि मातलदेई की तरफ से अदलपुरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर दी। घटना में ऑटो में सवार जियूत लाल एवं विजय कुमार उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए वही ऑटो में सवार अन्य लोग बाल–बाल बच गए। गंभीर रूप से घायल जियूत लाल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि गंभीर अवस्था में विजय कुमार का जंसा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था और परदेश में रहकर एक साइकिल कंपनी में काम करके परिवार का भरण पोषण करता था और दस दिन पूर्व घर आया हुआ था। वही मां महराजी देवी का रो रोकर बुरा हाल है।