कानपुर में हास्य कलाकर अन्नू अवस्थी की भाभी ने की आत्महत्या

चर्चित टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं जाने-माने हास्य कलाकार कानपुर के अन्नू अवस्थी

  • बीमारी से डिप्रेशन का शिकार थीं रीता अवस्थी, घटना की जांच में जुटी पुलिस

सुनील बाजपेई
कानपुर। चर्चित टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में भी लोगों का मनोरंजन कर चुके जाने-माने हास्य कलाकार अनु अवस्थी की भाभी ने आज यहां गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की वजह बीमारी के चलते डिप्रेशन का शिकार होना बताया गया है। हाल फिलहाल पुलिस मामले जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक की बहू जब कमरे में गई तो काफी आवाज दी। कोई प्रतिकिया नहीं मिलने पर उन्होंने परिवार के लोगाें को बुलाया। दरवाजा तोड़ने पर शव लटका मिला। परिजनों ने बीमारी से ऊबकर फांसी लगाने की बात कहीं है।
अवगत कराते चलें कि काकादेव के रानीगंज निवासी अन्नू अवस्थी के बड़े भाई अरुण अवस्थी हॉस्टल संचालक है। वह घर की पहली मंजिल में रहते है। परिवार में पत्नी रीता अवस्थी (60), बड़ा बेटा मानस, छोटा बेटा जीतू शशांक अवस्थी, बहू श्वेता और डेढ़ साल की नातिन है। मानस कनाडा में जॉब करता है। वर्तमान में वह कानपुर में ही है।
छोटा बेटा जीतू शशांक कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर है। शशांक की पत्नी श्वेता घर पर ही रहती है।
इस घटना की जानकारी देते हुए कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने बताया कि आज गुरुवार को भाभी रीता भाई अरुण अवस्थी को नाश्ता देने के बाद कमरे में चली गई थी। इसी दौरान भाई अपने काम से बाहर चले गए। इसी बीच रीता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आनन-फानन में परिजन गेट तोड़कर शव निकाले और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि बीते साल से वह बीमारी को लेकर डिप्रेशन में चल रही है। उनका इलाज भी चल रहा था। इस घटना में पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पुलिस ने लिखित में लेकर शव परिवार के लोगों को सौंप मामले की जांच में जुटी है।