हरहुआ पीएचसी से संचारी रोग नियंत्रण रैली निकालकर दी गई बचाव की जानकारी।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पीएचसी हरहुआ से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा रैली निकालकर सबको सजग व जागरूक करने का कार्य किया गया।
पीएचसी प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने रैली को रवाना करते हुए कहा कि 1से31 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में 7 का वार ,संचारी रोगों पर प्रहार के प्रति लोगो को सचेत करें कि डेंगू ,मलेरिया ,चिकनगुनिया ,दिमागी बुखार से बचाव जरूरी है।’स्वस्थ व्यवहार अपनाना है ,संचारी रोगों को हराना है’ ,साफ सफाई रखिये भरपूर ,संचारी रोगों से रहिये दूर’ स्लोगन के साथ स्वच्छ पेयजल का उपयोग,मच्छर से बचाव के लिए पूरी बाँह की कमीज,फूल पैंट पहनने,घरों के आस पास साफ सफाई,हैंडपंपो के पास पानी का जमाव न हो,समय से टीकाकरण, कुपोषित बच्चों के पोषण पर नजर सहित व्यक्तिगत साफ सफाई पर विशेष ध्यान के प्रति सचेत करना है।
रैली पीएचसी प्रांगण से निकलकर हरहुआ डीह, सिंहापुर, धनेसरी, वाजिदपुर, कोइराजपुर ,मनसापुर, दासेपुर ,बैजलपट्टी से वापस पीएचसी लौटी जहां पर गोष्ठी का आयोजन कर जानकारी दी गई।
संचारी रोग नियंत्रण रैली में चीफ फार्मासिस्ट आई एम सिद्दीकी, फार्मासिस्ट राकेश कुमार ,स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार, हेल्थ वर्कर मनीष गुप्ता, माखन शर्मा ,संतोष सिंह, पंकज कुमार सिंह , सूरत प्रसाद, डॉ0 नंदआसरे, डॉ0 राजकुमार सहित आशा, एएनएम व प्रशिक्षु एएनएम रैली में शामिल रहे।

Leave a Reply