डायट भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हुईं प्रतियोगिताएं, सैंकड़ों बच्चों ने लिया भाग

निबंध में असादुल आलम और चित्रांकन में संचिता मंडल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में राधिका कुमारी अव्वल

दैनिक समाज जागरण
रिपोर्ट सतनाम सिंह (पाकुड़)

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हरिणडंगा उच्च विद्यालय स्थित डायट भवन में किया गया है। इस दौरान चित्रांकन, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें सैकड़ों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
निबंध में असादुल आलम, विद्यालय का नाम- राज उच्च विद्यालय और चित्रांकन में संचिता मंडल, विद्यालय का नाम- आरजेएम,पाकुड़ एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, स्कूल का नाम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, लिट्टीपाड़ा अव्वल रहा। इन सभी सफल प्रतिभागियों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।