बार- बार गलत रिपोर्ट लगाने पर उप जिलाधिकारी से शिकायत

समाज जागरण नीरज कुमार पाण्डेय रोहनिया वाराणसी।
सिकरी खंदक गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी राजातालाब से मिलकर ग्रामीणों के शिकायती पत्र पर बार-बार गलत रिपोर्ट लगाए जाने की जानकारी दी है। यह मामला उठाते हुए ग्रामीणों ने संबंधित लेखपाल पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना था कि बिना मौके पर गए और बिना पैरमाइश किए ही रिपोर्ट लगाई जा रही है। गांव के नागेंद्र सिंह ने बताया कि बंजर भूमि पर गड्ढा है जिसमें बरसात का पानी एकत्रित होता है। उस गड्ढे पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है तथा गड्ढे को मिट्टी डालकर पाट भी दिया है। आधा दर्ज बार ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की। लेकिन बार-बार गलत रिपोर्ट लगाये जाने से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी राजातालाब ने राजस्व निरीक्षक को स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply