सेंट्रल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष को दी बधाई

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
पूर्वांचल में वकीलों की सबसे बड़ी संगठन सेंट्रल बार एसोशियसन के रविवार को घोषित वार्षिक चुनाव के नतीजों में अध्यक्ष पद पर मंगलेश कुमार दुबे चुने गए।मंगलेश को कुल 2244 मत मिले थे।वही उनके जीत की खबर सुनते हुए उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।तो वही सवर्ण आर्मी के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष रोहित त्रिपाठी ने कहा ब्राह्मण समाज की बढ़ती लोक प्रियता का ही परिणाम हैं जो राजातालाब और सेंट्रल बार और बनारस बार तीनों जगह ब्राह्मण अध्यक्ष चुने गए ।हम अपनी पूरी टीम के साथ नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते है।वकीलों से साथ बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे यही उम्मीद है ।

Leave a Reply