केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने मशाल लेकर किया प्रदर्शन

समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
मुसाफिरखाना में राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त होने के विरोध में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में हाथों में मशाल लेकर कस्बे में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
सरकार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल लेकर नगर कस्बे के स्टेट बैंक से होकर तहसील मुख्यालय तक राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता एक षड्यंत्र रच कर समाप्त करने का कार्य किया गया है इन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबाना चाहती है भाजपा की केंद्र सरकार राहुल गांधी को फंसाने की साजिश की है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराकर बदले की भावना से काम कर रही है कांग्रेस जिला सचिव कुलवंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का विरोध करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया है इस कृत्य का बदला आने वाले चुनाव में जनता देगी इस दौरान हुसैन हैदर जंग बहादुर यादव विकास यादव राममिलन सत्यम शुक्ला हनुमंत विश्वकर्मा धर्मेंद्र सिंह देवेश पांडे रामानंद तिवारी सत्यम शुक्ला सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।