अहले सुबह जोरदार बिजली कड़कने से हुई कॉनसम समूह को लाखों की क्षति

कॉनसम ग्रुप के सीईओ, समर गोयल ने हजारों इंटरनेट ग्राहकों से धैर्य के साथ सहयोग के लिए किया गया अपील

फारबिसगंज ।

कॉनसम टेलिकॉम को चिंता लाखों की नुकसान हो जाने का नहीं है बल्कि इस ईश्वरीय आपदा के कारण हजारों इंटरनेट ग्राहकों का इंटरनेट बाधित रहने से है जिसको जल्द से जल्द पुनः चालू कर लिया जाये इसके लिए समस्त कर्मचारीगण रात के तीन बजे से कार्य में लगे हैं.
बता दें कि अहले सुबह जोरदार बिजली कड़कने से हुई कॉनसम समूह को लाखों की क्षति हुई है।
कॉनसम ग्रुप के सीईओ, समर गोयल के द्वारा कॉनसम टेलिकॉम के कर्मठ कर्मचारीगण का हौसला अफजाई करते हुए विश्वास दिलाया गया है कि कोई भी बाधा या कठनाई हमारे पास इसलिए आती है कि हमारा आज कल से बेहतर व सुदृढ़ हो. एक समय ऐसा था जब लोग ब्रॉडबैंड इन्टरनेट का उपलब्धता गांव में होना एक सपना के जैसा था लेकिन आज कॉनसम इंटरनेट अररिया तथा सुपौल जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी उपलब्ध है आगे उद्देश्य हर बिहार के हर गांवों में पहुँचाने की है जो सपना कभी भी ईश्वरीय आपदा के कारण भटकेगी नहीं बल्कि और भी मजबूत तरीके से कार्य को पूर्ण करेगी।कॉनसम ग्रुप के सीईओ, समर गोयल ने हजारों इंटरनेट ग्राहकों से धैर्य के साथ सहयोग के लिए अपील भी किया है।