बाल बाल बचे कॉनसम समूह के सीईओ सह डाइरेक्टर समर गोयल एन फैमिली

यह जीवन मेरा नहीं यह तो सम्पूर्ण कॉनसम समूह के भलाई तथा उदेश्य की प्राप्ति के लिए है: समर

जाको राखों साइयाँ मार सके न कोई – कॉनसम समूह को मिला 2024 में नव जीवन

सकरी।

बीते शाम को जब कॉनसम समूह के सीईओ सह डाइरेक्टर, समर गोयल अपने दोनों पुत्र समेत पत्नी पिंकी गोयल (सेल्स नियंत्रिका) के साथ अपने निज गाड़ी से पटना से फारबिसगंज आ रहे थे उसी दरमियान सकरी (एन.एच-57) के पास गाड़ी की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गयी, फरकच्चे उड़े गाड़ी को देखकर तो भीड़ ईकठ्ठा लोगों को एक क्षण के लिए ऐसा लगा की गाड़ी में बैठे लोग कोई ठीक नहीं है लेकिन एक कहावत है “जाको राखों साइयाँ मार सके न कोई” ईश्वर की कृपा से भी बड़ी कृपा होती है चाहने वाले का, लोगों की दुआ इसी परिस्थितियों में काम आती है और यह दुआ अच्छे कर्मों से मिलती है जैसा की कॉनसम समूह ने अच्छे खाद का निर्माण कर लाखों किसानों को फायदा दिलवाता रहा ।यहाँ कभी अधिक मुनाफा करने का मकसद नहीं रहा है यदि व्यापार में मुनाफा हुआ है तो एक बड़ा बंगला, गाड़ी, जमीन खरीदने का मकसद नहीं रहा बल्कि अपने सम्पूर्ण पर्यावरण की संरक्षण में जो समूह से बन पाया वही करता रहा है इसलिए घाटे सह कर भी गाँव-गाँव में इंटरनेट पहुंचाने का कार्य किया ताकि कार्य करने वाले एवं पढ़ाई करने वाले को ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण जीवन से समझौता न करना पड़े, शायद यह जीवनदान सम्पूर्ण समूह के लिए, सम्पूर्ण समाज के लिए है। एक क्षण के लिए ।कॉनसम समूह निराश जरूर हुआ लेकिन अपने सीईओ को जब कर्मचारीगण ने आखों से सुरक्षित देखा तो खुशियों की लहर के साथ वही किरण दिखाई दिया जिसके लिए सभी कर्मचारीगण टीम वर्क का अच्छा परिचय देते आ रहे हैं।
कॉनसम समूह के सीईओ सह डाइरेक्टर का कहना हुआ है कि यह जीवन मेरा नहीं यह तो सम्पूर्ण कॉनसम समूह के भलाई तथा उदेश्य की प्राप्ति के लिए है सभी चाहने वालों का, कर्मचारीगण का, ग्राहक बंधुओं का, सभी पार्टनर का दुआ फलस्वरूप बड़ी घटना के वाबजूद हम सभी कुशल हैं केवल थोड़ा चोटिल हमारे कर्मचारी रतन सिंह तथा ड्राईवर हुए। हलका चोट है जो जल्द ठीक हो जाएगें मैं ईश्वर से कामना करता हूँ।