कॉनसम टेलीकॉम के इंटरनेट ग्राहकों की संख्या हुई एक हज़ार पार

ग्रुप के सीईओ समर गोयल के द्वारा अपने टीम को दिया बेहतरीन सफलता पर बधाई का संदेश

फारबिसगंज

कॉनसम टेलीकॉम के द्वारा एक हज़ार से अधिक की संख्या में इंटरनेट ग्राहकों के साथ संबंध स्थापित करने के आलोक में कॉनसम ग्रुप के सीईओ समर गोयल के द्वारा अपने टीम को बेहतरीन सफलता पर बधाई संदेश दिया गया, सीईओ के द्वारा कहा गया है कि इंटरनेट के क्षेत्र में आज के दिन सीधी प्रतियोगिता बड़े खिलाड़ी के साथ है और इस प्रकार समस्त विभाग, कर्मचारियों एवं फ्रेंचायीजी (एलआईडीगण) को बधाई एवं शुभकमनाएं देता हूँ। कॉनसम ग्रुप के सीईओ श्री गोयल के द्वारा सबसे महत्वपूर्ण बात अपने टीम को यह कहा गया की थोड़ा सा यदि नायाब मिलती है तब हम सभी कॉनसम गण को इसकी गुरूर नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी मेहनत की रफ्तार को और तेज कर देना चाहिए ताकि हम सभी का केरियर, अचानक छलांग लगाएगी एवं हम एक सफल इंसान बन अन्यों को भी सहयोग देने के लायक बनेगें। इसके साथ-साथ कॉनसम टेलीकॉम के इस सफलता पर अपने सीमांचल के लोगों को भी धन्यवाद ज्ञापन किया गया है जो कॉनसम पर विश्वास दिखा उपभोक्ता बन रहे हैं तथा बेहतरीन गुणवत्ता वाली चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं ।आज के दिन सीमांचल क्षेत्र के कई लोग कॉनसम खाद, कॉनसम चाय, कॉनसम चावल, कॉनसम इंटरनेट वितरण कर बेरोजगारी को दूर भगा रहे हैं। इन सभी सफलताओं का श्रेय सम्पूर्ण टीम को जाता है लेकिन इसके पीछे महत्वपूर्ण भूमिका कॉनसम निर्मित सॉफ्टवेयर का भी है जो कार्यो को एक सिस्टम के तहत स-समय पूर्ण करने में केवल सहयोग हीं नहीं देती बल्कि समय का भी बचत करवाती है ।भले प्रोजेक्ट 10 साल पुरानी क्यों न हो उक्त्त की याद समय पर दिलाती है। इसलिए छोटी सी छोटी कार्य हम भूल नहीं पाते इसलिए हमें कॉनसम निर्मित बेहतरीन सॉफ्टवेयर के सहयोग का भी सम्मान करनी चाहिए।