समाज जागरण (जौनपुर)
जौनपुर : सिकरारा सेमरी गांव में खराब विद्युत फाल्ट को सुधार रहे संविदा कर्मी की अचानक विद्युत सप्लाई आ जाने से चपेट में आने से कर्मी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि शट डाउन लेने के बाद भी अचानक बिजली की आपूर्ति आ जानें से मौत हुई है। नाराज परिजनों ने सिकरारा- बरईपार मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। लगभग एक घंटे बाद थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
महेशपुर गांव निवासी पंकज उपाध्याय (34) विद्युत उपकेंद्र सिकरारा पर संविदा कर्मी पर तैनात थे। शाहपुर फीडर के फाल्ट को बनाने की जिम्मेदारी उन्ही पर थी। लोगो ने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब सेमरी गांव में 11 हजार की तार में फाल्ट की सूचना ग्रामीणों ने पंकज को दिया। सूचना पर फाल्ट सही करने पंकज मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि पंकज फाल्ट सही करने के लिए शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़कर सही कर रहे थे तभी विद्युत आपूर्ति आ गई। आपूर्ति आते ही पंकज धू – धुकर जलकर खम्भे से नीचे जमीन पर गिर पड़े। लोगो की माने तो पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर शव सिकरारा- बरईपार मार्ग पर रखकर बैठ गए। इस मौके पर सीओ सदर संतप्रसाद उपाध्याय एसओ दिव्यप्रकाश सिंह भारी फोर्स के साथ स्थानीय लोगो की मदद से शव को थाने पर ले आये,आक्रोशित लोग चौराहे से पिकप वाहन से जबरन शव उतरवाकर जाम लगाने की कोशिश की थी,पुलिस के समझाने पर वे चारपाई पर लादकर पैदल ही थाने की तरफ चल दिये साथ भी भारी भीड़ भी थाने पर पहुँच गई। पंकज मां बाप का इकलौता पुत्र था। उसी की कमाई से परिवार की अजीविका चलता था। पंकज की तीन बेटियां व एक छोटा पुत्र है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है l