जितेंद्र शर्मा
शहडोल। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओ पी एम अमलाई में कक्षा द्वादश के भैया बहिनों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी पर जिला सचिव रवि रजक, विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग समन्वयक राम शिरोमणि शर्मा, जैतहरी विद्यालय के प्राचार्य दीपक उर्मलिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद पटेल ने की। पूजन अर्चन, दीप प्रज्ज्वलन, दीप वंदना , वाणी वंदना पश्चात् मंचासीन अतिथि महानुभावों का मंगल परिचय संस्था के वरिष्ठ आचार्य राम नारायण तिवारी के द्वारा कराया गया। कक्षा एकादश के कक्षाचार्य वीरेंद्र तिवारी के द्वारा अतिथियों का तिलक वंदन कर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत में एकादश की बहनों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य मृगेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दीक्षांत समारोह की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए सर्वोत्तम अंक अर्जित करने हेतु भैया बहनों को टिप्स बताए गए। अपनी स्वरचित कविता पाठ से भैया बहनों का उत्साह वर्धन किया गया ।
खुश रहो फूलो फलो आगे बढ़ो आशीष लो।
काम शुभ ऐसे करो उन्नत हमेशा शीश हो ।।
जीवन के भावी उत्थान के लिए स्वाट (एस डब्ल्यू ओ टी) फार्मूले का जिक्र किया गया।
भैया बहनों द्वारा प्रेरक नाटक एवं सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी गई। गुब्बारा दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। स्थान प्राप्त करने वाले करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया ।
संस्था की ओर सेनारायण दास त्रिपाठी ,अकबर खान, सुनील विश्वकर्मा ,पीडी मिश्रा , मधु गुप्ता एवं कांति पांडे जी ने अपने विचार व्यक्त किये । आचार्य परिवार ने भैया बहनों का सतत मार्गदर्शन करते रहने एवं दिशा निर्देशन देते रहने का सुंदर संदेश दिया ।कक्षा 12वीं के भैया बहनों द्वारा विद्यालय उपयोगी वस्तु सप्रेम भेंट की गई। 12वीं गणित वर्ग की ओर से दो कंटेनर शुद्ध पेयजल हेतु संस्था को प्रदान किए गए ।श्रीमती कांति पांडे के द्वारा 12वीं के भैया बहनों एवं आचार्य परिवार को कलम प्रदान किया गया ।एकादश के भैया बहनों द्वारा कलम एवं कलम बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कक्षा 12वीं के भैया अंकुश महरा एवं दुर्गा सिंह को सर्वोत्कृष्ट छात्र के रूप में सम्मानित किया गया ।12वीं कक्षा की ओर से भैया अनुराग प्रजापति एवं बहन दुर्गा सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये । ज्ञातव्य है आप दोनों किशोर भारती एवं कन्या भारती के अध्यक्ष हैं। अपने वक्तव्य में विद्यालय परिवार के प्रति विनम्र कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अपने उत्तम प्रयासों से कुल परिवार के साथ विद्यालय परिवार का नाम रोशन करने की भी बात कही। समस्त भैया बहनों के मुख मंडल पर प्रसन्नता के साथ विद्यालय से विदा लेने के कारण दुख का भाव स्पष्ट दृष्टि गोचर हो रहा था ।साथ-साथ कृतज्ञता के भाव भी व्यक्त हो रहे थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान विभाग समन्वयक राम शिरोमणि शर्मा के द्वारा प्रेरणादाई विचार व्यक्त किये गये तथा सरस्वती शिशु मंदिर योजना से अवगत कराते हुए प्रदेश में अपना स्थान लाने हेतु भैया बहनों को प्रोत्साहित किया गया ।सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के प्राचार्य दीपक उर्मलिया ने अपने विचार व्यक्त किये । आपने कहा मैं इसी विद्यालय का पूर्व छात्र और पूर्व आचार्य भी हूँ । आपने कहा न सिर्फ ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है बल्कि उसका जीवन में उपयोग करना और भी अधिक जरूरी है।
मुख्य अतिथि रवि कुमार रजक जिला सचिव शहडोल जिला ने भैया बहनों को शुभकामनाएं दी तथा कक्षा ,मंच और मैदान के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने का आग्रह किया । आपने कहा अपना मूल्य समझो और विश्वास करो कि तुम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो।
प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एवं समारोह के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पटेल ने आशीर्वचन प्रदान किये । आपने कहा शिक्षार्थ आए थे सेवार्थ जा रहे हैं यह बात हमेशा अपने ध्यान में रखिएगा।
संस्था के ऊर्जावान व्यवस्थापक ब्रजकिशोर यादव, कोषाध्यक्ष अति राज सिंह ,अध्यक्ष डॉक्टर विनोद दुबे,सह व्यवस्थापक धर्मेंद्र दुबे ने अपना आशीष युक्त मार्गदर्शन व शुभकामनाएं भैया बहनों को प्रेषित की हैं।
सबने संकल्प लिया
आओ मिलकर करें प्रयास। रचना है नूतन इतिहास ।।
संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन अपने आचार्य जनों के स्नेहिल मार्गदर्शन में एकादश के भैया अब्दुल अली एवं बहन रितु शाह के द्वारा किया गया ।कक्षा एकादश एवं द्वादश के भईया बहनों एवं कक्षाचार्यो का योगदान सराहनीय रहा । इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर अमराडंडी के प्रधानाचार्य गिरवर सिंह धुर्वे की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।
संपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आनंदमय वतावरण में संपन्न हुआ। कल्याण मंत्र के द्वारा समारोह का समापन हुआ। समूह छायांकन व अल्पाहार पश्चात भैया बहन एक अद्भुत, अनुपम ,अनुभव के साथ नई ऊर्जा लेकर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान किये ।