दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास
भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। आसमान से बरस रही आग ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। तेज धूप,गर्म हवा, लू के थपेड़ों के कारण लोगों का जीना दुस्वार हो गया है। भीषण गर्मी ने लोगों को घरों के अंदर दुबके रहने पर विवश कर दिया है। गर्मी के चलते बिजली के कट भी बार-बार लग रहे हैं। कूलर तथा पंखे भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं दिला पा रहे हैं। भीषण गर्मी का असर जनजीवन पर काफी असर डाल रहा है। जिससे लोगों के काम धंधे भी प्रभावित हो गए हैं। गलियों,सड़कों, बाजारों तक सब कुछ विरान दिखाई दे रहा है। गर्मी ने भी रौद्र रूप धारण किया हुआ है। सूर्य आग उगल रहा है तो गर्म हवा के थपेड़े लोग दिनभर झेल रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते जिंदगी ठहरी सी दिखाई देने लगी है। उल्टी, दस्त,डायरिया,पेट दर्द के मामलों में इजाफा हुआ है। दिन निकलते ही आसमान से आग बरसनी शुरू हो जाती है और यह सिलसिला शाम तक जारी रहता है। भीषण गर्मी के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा रही है, तो घरों में चल रहे कूलर तथा पंखें भी गर्मी के सामने बेअसर हो रहे हैं। लगातार रह-रहकर बिजली के कट लग रहे हैं,जिससे लोगों का काम धंधा भी प्रभावित हो रहा है। रविवार को दिन का आगाज कड़ी धूप के साथ हुआ। दिन चढ़ने के साथ-साथ गर्मी भी बढ़ती चली गई। हालात यहां तक रहे कि सुबह 10 बजे घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर को शहर में सड़कें पूरी तरह से सुनसान नजर आ रही थी। शाम ढ़लने के बाद ही कुछ राहत लोगों को मिल रही है।
फसलों तथा स्वास्थ्य पर गर्मी का दिखाई दिया असर
आग उगल रहे सूरज का असर स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है। बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग उल्टी तथा दस्तों की चपेट में हैं। इसके चलते अच्छे खासे मरीज सामान्य अस्पताल तथा निजी अस्पतालों में देखने को मिल रहे हैं। भीषण गर्मी का प्रकोप स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि फसलों पर भी देखने को मिल रहा है। गर्मी के चलते फसलें भी झुलसने लगी हैं।
लोगों को चाहिए कि स्वयं सीधे धूप से बचें
डॉक्टर बताते है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि इसमें लोगों को चाहिए कि वह स्वयं सीधी धूप से बचें और धूप के दौरान बाहर निकलने से परहेज करें। साथ में ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का प्रयोग करें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें। ज्यादा तापमान में हीट स्ट्रोक तथा लू लगने का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है। घर से अनावश्यक बाहर नही निकलें,जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने से पूर्व तरल पदार्थ लेना न भूलें। जरूरी पड़ने पर घर से बाहर निकलने से पूर्व अपने चेहरे को सूती कपड़ों से ढक कर निकलें। अन्यथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है इसे हल्के में ना लें।