कबड्‌डी संघ कार्यक्रम में शामिल हुए सहकारिता सभापति दामोदर कांत

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। ग्राम पंचायत हरदाडीह में ब्लाक कबड्‌डी संघ मस्तुरी के तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय कबड्‌डी खिलाड़ियो का चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मस्तुरी ब्लाक के लगभग 160 खिलाडियो ने पंजीयन कराकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिधि के रूप में दामोदर कांत सहकारिता सभापति जनपद पंचायत मस्तुरी,एवंं छ. ग. कबड्‌डी संघ कोषाध्यथ अवधराम चन्द्राकार जिला कबड्‌डी संघ सचिन प्रदीप यादव, ब्लाक कबड्डी संघ मस्तुरी अध्यक्ष,उगेंद चन्द्राकर,जगदीश कुर्रे, पी.टी.आई रामकुमार रण्डन, ब्लाक कबड्डी संघ मस्तुरी सचिव मनोज कुमार, महेन्द्र पटेल, ब्लाक कबड्‌डी संघ सह सचिव धनेश्वर नेताम, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रभुराम मरावी, आगवती आदि उपस्थित रहे।