सीईओ एवं उपयंत्री के संरक्षण मे भ्रस्टाचार पर डाला जा रहा पर्दा

ब्योहारी। जनपद पंचायत ब्योहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत चचाई मे पूर्व सरपंच सरला बैस एवं प्रभारी सचिव श्याम दास कोल द्वारा अगनबाड़ी, पीसीसी सड़क और नाली निर्माण कराने के नाम पर फर्जी बिलो के आधार पर उपयंत्री से सांठ – गांठ कर राशि का बंदर बाट कर लिया गया था जिसके संबंध मे जानकारी लगते ही समाचार प्रकाशित किया गया जिस संबंध मे सीईओ ब्योहारी द्वारा वर्तमान सरपंच एवं सचिव से मौखिक रूप से जानकारी लेने के बाद उस पर पर्दा डालने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्योहारी द्वारा वर्तमान सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री को पत्र क्रमांक 292 दिनांक 22/06/2024 को तीन दिवस का अल्टीमेटम देते हुए वस्तु स्थित की जानकारी हेतु पत्र जारी कर दिया गया और आज दिनांक तक कोई कार्यवाही भ्रस्टाचारियों के खिलाफ नहीं की गयी।
कार्यवाही न कर दिया जा रहा संरक्षण –
सरपंच सरला बैस बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बैस की पत्नी है और मध्य प्रदेश सहित केंद्र मे भाजपा की सरकार है जिस कारण सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही करने के बजाया सीईओ एवं उपयंत्री द्वारा जिस कार्य का पैसा निकला है उस पर लीपा पोती कर पूर्ण कराये जाने की औपचारिकता करते हुए मामले को रफा दफा कराने का प्रयास किये जाने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। इस संबंध मे ग्रामीणों द्वारा जिले के उच्चाधिकारियो से समाचार के माध्यम से जांच करा कर कार्यवाही की मांग की गयी।