लोकसभा निर्वाचन की मतगणना 4 जून तैयारिया पूर्ण

अधिकारियों ने प्रत्याशियों संग बैठक कर दिए निर्देश


सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा

इटावा। देश प्रदेश में सम्पन्न हुए लोकसभा निर्वाचन के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घोषित आगामी तिथि 4 जून को इटावा लोकसभा सामान निर्वाचन की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए इटावा के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अवनीश राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ कलेक्टरेट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए की मतगणना के पहले और बाद में किसी भी प्रकार का जुलूस नही निकाला जाए, जिससे कोई समस्या उत्पन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश व्यक्ति मोबाइल फोन,स्मार्ट वॉच एवं अन्य कोई भी डिवाइस नहीं लेगा सकेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम के ताले सभी राजनेतिक दलों के सामने ही खोले जाएंगे।
राजनीतिक दलों के साथ-साथ सभी की गाड़ियां बैरिकेडिंग पर ही खड़ी जाएंगी जिससे जाम की समस्या उत्पन्न ना हो सके।
मतगणना के दिन मतगणना अभिकर्ता को अपने पास अभिकर्ता पास अनिवार्य रूप से रखना होगा।
मतगणना परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा किसी प्रकार का विजय जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा क्योंकि जनपद में पूर्व से ही धारा 144 लागू है।
आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,सदर एसडीएम विक्रम राघव, सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे,बसपा प्रत्याशी सारिका बघेल,भाजपा प्रत्याशी प्रो०रामशंकर कठेरिया सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।