समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप तस्करो द्वारा पिकप से ले जा रहे 8 गोवंशों के सड़क पर पिकअप के पलटने से घायल गोवंशों को मंगलवार को हाइड्रा के मदद से उन्हें गौशाला पहुचाया गया जबकि गंभीर रूप से घायल एक गोबंश गोरक्षक ने इलाज के लिए घर से गया ।
बताते चलें कि शनिवार की रात्रि में पिकअप का टायर फटने से उसपर लदे 8 गोवंश घायल हो गए थे। जिसमें पुलिस ने 6 गोवंशो को कई किसानों को सुपुर्द कर दिया गया वही दो गोवंश गंभीर रुप से घायल हो गए थे । जिसे गोमती जोन में तैनात हेड कांस्टेबल रतन यादव व कठिराव चौकी योगेंद्र यादव की मदद से गो रक्षक सुल्तान अहमद ने हाइड्रा की मदद से एक गोबंश को थानारामपुर गोशाला में तो दूसरे गोवंश को गम्भीर रुप से घायल होने पर इलाज के लिए अपने घर पर ले गया। जहा पशु चिकित्सक की निगरानी में इलाज शुरू कर दिया ।गोवंशों के रक्षा का संकल्प लेने वाले सुलतान अहमद के इस कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की। बताते चले कि गोरक्षक सुल्तान अहमद को गो रक्षा सहित तमाम सामाजिक पहलुओं पर जनहित में किये गए कार्यो के लिए कई मंचो से पुरस्कृत किया जा चुका है।