डी नाइट वाटर प्लांट का हुआ शुभारंभ

दैनिक समाज जागरण

जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नजीबाबाद नगर मे डी नाईन वाटर प्लांट का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ कंपनी के स्वामी और नगर निवासी समाजसेवी अब्दुल शकूर उर्फ कलवा ने फीता काटकर किया। इस दौरान कंपनी के स्वामी ने अपनी कम्पनी के इस पानी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डी नाइन अल्का लाइन पानी पीने से शुगर लेवल कंट्रोल, वजन कम होगा और स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
गुरुवार को नजीबाबाद के रहमान नगर स्थित तमन्ना मैरिज हॉल के सामने डी नाइन अलका नाइन कंपनी के वाटर प्लांट का शुभारंभ किया गया। चंडीगढ़ हरियाणा से आए कम्पनी के फाउंडर हरभजन सिंह उर्फ हैप्पी और अन्य अतिथियों का डी नाइन कंपनी के नजीबाबाद प्रोजेक्ट ऑनर व समाजसेवी अब्दुल शकूर उर्फ कलवा और उनके पुत्र नाजिम राईन, सोनू, व मोनू आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर डी नाइन कंपनी के फाउंडर हरभजन सिंह उर्फ हैप्पी ने कंपनी के इस पानी के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि डी नाइन अलका नाइन पानी पेट के लिए बेहद ही फायदेमंद है, पानी का लगातर सेवन करने से स्टोन नही होगी, लीवर, किडनी के लिए बेहतर है, उन्होंने दावा किया कि एल्कलाइन पानी कैंसर जैसी घातक बीमारी में भी फायदेमंद होता है, शुगर लेवल को कंट्रोल करने और वजन कम करने, शरीर से विशेलो तत्वों को बाहर निकालने, आंखों के रोशनी तेज करनें, थायराइड को संतुलित करने में मददगार और सहायक साबित होगा। इसके अलावा कंपनी से जुड़े बाहर से आए अन्य लोगो ने भी डीनाइन पानी के बारे में अनेक खूबिया बताई। इस अवसर पर अब्दुल शकूर उर्फ कलवा, नाजिम, सोनू, मोनू, महताब खान चांद, चेयरमैन साहनपुर खुर्शीद मंसूरी, किरतपुर से वरिष्ठ सपा नेता मौहम्मद साईम राजा, सभासद अच्छन राईन, अबरार खान, हफीज अंसारी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।