दबंग दरोगा चौकी शारदा नगर एक बार फिर सुर्खियों में एक महिला ने लगाया चौकी इंचार्ज एवं उनके प्राइवेट चालक पर आरोप*

*

चौकी इंचार्ज साहब लाल के सामने प्राइवेट चालक सलमान ने लड़की के साथ की छेड़छाड़ और कपड़े भी फाडे़__ नीलम देवी

*समाज जागरण/ब्यूरो प्रभाकर गीता त्रिपाठी*


लखीमपुर खीरी — जनपद लखीमपुर के अन्तर्गत आने वाली चौकी शारदा नगर का मामला एक बार फिर दरोगा की दबंगई सामने आई है जिसके चलते पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं यह घटना दिनांक 15 जुलाई 2022 प्रातः 4:00 बजे का है पीड़िता नीलम देवी अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी अचानक चौकी इंचार्ज शारदा नगर मैं फोर्स एवं अपने प्राइवेट ड्राइवर सलमान के साथ पीड़िता नीलम देवी पत्नी धीरज पासी निवासी ग्राम सेमरा पुरवा मजरा बंजरिया थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर खीरी के घर में बिना बताए घुस गए पीड़िता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सो रही थी अचानक घर में घुसी पुलिस को देखकर वह घबरा गई तभी चौकी इंचार्ज साहब लाल ने पीड़िता के पति धीरज को पकड़ लिया और लात घुसा से मारने लगे पीड़िता और उसका परिवार यह सब देखकर काफी डर गया और पुलिस के सामने हाथ पांव जोड़ कर पूछने लगी कि क्या गलती हुई साहब क्यों मार रहे हो मेरे पति को परंतु दबंग दरोगा ने एक न सुनी और गंदी गंदी गालियां देते हुए धीरज पासी को मारते पीटते घर से बाहर निकालने लगे इतने में उसकी पत्नी ने पैर पकड़ कर दरोगा से पूछा साहब कम से कम इतना तो बता दो कहां लेकर जा रहे हो इतनी सी बात पर चौकी इंचार्ज शारदा नगर ने पीड़िता के लात मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गई इतने में पीड़िता की लड़की रोते हुए बाहर आई और पूछा साहब मेरे पापा को छोड़ दो कहां ले जा रहे हो परंतु चौकी इंचार्ज साहब लाल ने उसकी एक न सुनी और उनके ड्राइवर सलमान ने पीड़िता को पीछे से पकड़ कर ढकेल दिया और दो तीन थप्पड़ भी मार दिए यह सब मौके पर खड़ी पुलिस देख रही थी साहब लाल और उनके ड्राइवर अपने ही स्वर में तांडव किए जा रहे थे जिस का नजारा आस पास पुरुष/ महिला भी देख रहे थे परंतु पुलिस के डर के वजह से कोई भी सामने ना आया पीड़िता ने बताया कि उसके पति को सुबह 4:00 बजे साहब लाल पुलिस बल के साथ धीरज को पकड़ कर जबरन ले गए जब साहब लाल चौकी इंचार्ज शारदा नगर उसे पकड़ कर अपने साथ ले गए तब उनके पास एक अंडरवियर के अलावा और कुछ भी कपड़े नहीं थे इसके पश्चात पीड़िता ने यह भी बताया कि चौकी इंचार्ज ने उसके पति को डरा धमका कर चौकी लाकर असलहा दिखाकर कोतवाली ले गए और उसका चालान कर दिया इस पूरी घटना में महिला पुलिस का तो कोई रोल ही नहीं रहा ना ही साहब लाल ने किसी के घर में घुसने से पहले महिला पुलिस की आवश्यकता समझी पीड़िता ने बताया कि चौकी इंचार्ज अपने सहयोगी पुलिस बल और प्राइवेट ड्राइवर सलमान के साथ मेरे घर में घुसते ही तोड़ फोड़ करते हुए गंदी गंदी गालियां देते हुए सब कुछ तहस-नहस कर दिया इतना ही नहीं उनके प्राइवेट ड्राइवर सलमान पीड़िता की बेटी आरती से हाथा पाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए जबरन उसका हाथ पकड़कर गाड़ी की तरफ घसीट कर ले जाने लगा और कहा तुझे भी अंदर कर दूंगा तब होश में आएगी तेरी पढ़ाई लिखाई धरी की धरी रह जाएगी जिले के
एसपी साहब यह तय करें कि क्या अब पुलिस फोर्स के साथ प्राइवेट गुंडे गाड़ी चालक के रूप में चलेंगे क्या सरकारी गाड़ियों को चलाने के लिए प्राइवेट चालकों की जरूरत है पीड़िता के साथ हुई इस अभद्रता में जितना ही चौकी इंचार्ज जिम्मेदार हैं उतना ही उनका ड्राइवर सलमान भी जिम्मेदार हैं क्यों कि दबंग दरोगा के रौले में आकर उसने भी बत्तमीजी की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी चाहे वह पीड़िता को मारना पीटना हो या उसके लड़की के कपड़े फाड़ने को लेकर यह सब पुलिस फोर्स मूक दर्शक बनी देखती रही एक प्राइवेट चालक अपनी हद पार करता रहा दरोगा साहब तमाशा देखते रहे अब देखना यह है योगीराज में कब तक ऐसा अन्याय होता रहेगा ऐसे अन्याय के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे किसी भी चौकी, थानों, कोतवाली में यह कृत्य दोबारा न दोहराया जाये। आदरणीय (केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री) अजय मिश्र (टेनी) ने भी खीरी एसपी को लिखा है कि प्रकरण की जांच कर तत्काल कार्यवाही करे देखना यह है कि एसपी संजीव सुमन इस कृत्य पर क्या संज्ञान लेते हैं और क्या कार्यवाही सुनिश्चित करते हैं