दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 02 मई 2025। Dainik Samaj Jagran pdf 02 may 2025

दैनिक समाज जागरण हिंदी समाचार पत्र मे । ह्वाइटस हाउस के द्वारा पाकिस्तान की गई चेतावनी और भारत को संयम बरतने की बात कहने की खबर को अपना मुख्य खबर बनाया है। समाचार पत्र ने लिखा है कि आखिर अमेरिका चाहता क्या है। वही दुल्लह के फिल्मी स्टाइल मे इंट्री और फिर दुल्हे की अपहरण की घटना। पुलिस थाने मे घंटो चलती पंचायत को भी मुख्य पेज पर जगह दिया है। नोएडा मे घोटाला मामले को भी अखाबार ने सिंग्ल कॉलम मे प्रकाशित किया है।

Leave a Reply