दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 27 अक्टुबर 2023

भारत के सबसे लोकप्रिय, जनता की पहली पसंद दैनिक समाज जागरण, जो आपके मुद्दे से सीधे सत्ता को रुबरू करवाता है। समाचार पत्र को आगे बढ़ाने मे हमारा सहयोग करें। क्योंकि हम नही चाहते कि कार्पोरेॉर हमे चलाए, हम नही चाहते है कि नेताओं के चौखट पर गिरगिराए। हम चाहते है आपके आवाजा को सीधे सत्ता तक पहुँचाए। सोए हुए जिम्मेदारी नागरिकों को जगाए। इसलिए आप हमे डोनेट कर सकते है ज्यादा नही तो एक रूपये भी।