दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 3 दिसंबर 2024 नबीनगर प्रखंड के टंडवा में दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव आयोजित करने के लिए प्रखंड विकास पधाधिकारी नबीनगर अरुण सिंह की अध्यक्षता मे टंडवा सूर्य मन्दिर के परिसर मे बैठक आयोजित किया गया।बैठक में अतिथि के रूप में संजीव कुमार सिंह वरिष्ठ जदयू नेता सह अध्यक्ष सूर्य राघव महोत्सव बडेम मौजूद रहे। इस बैठक में पूर्व की तिथि को आगे बढ़ाते हुये आयोजन 18और 19 दिसंबर 2024 को सुनिश्चित किया गया । महोत्सव कार्यक्रम मे पुनपुन महाआरती , स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, कबड्डी ,रंगोली ,पेंटिंग एवं स्थानीय कलाकारों एवं बाहरी कलाकारों का कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया ।वही 19 दिसंबर 2024 को सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी किया जायेगा ।राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैठक में उपमुख्यमंत्री सह कला एवं संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सुमन प्रभारी मंत्री औरंगाबाद, डॉ दिलीप कुमार जसवाल भूमि सुधार मंत्री, स्थानीय विधायक राजेश कुमार सहित जिले के माननीय सांसद, माननीय पार्षद प्रमुख, उपप्रमुख एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधिगण,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं जिला के सभी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पुनपुन महोत्सव को सरकारी करण कराने मे जिन लोगो ने सहयोग किया है उन्हे चिंहित कर के समानित करने निर्णय लिया गया है।बैठक मे सचिव राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पुनपुन महोत्सव आयोजन समिति के सभी सदस्य महोत्सव मे बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।गौरतलब है कि पुनपुन महोत्सव टंडवा 2024 राजकीय कैलेंडर में शामिल करते हुए कला एवं सांस्कृतिक विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन औरंगाबाद के सौजन्य से आयोजित किया जाना है।मौके पर कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद, अरविन्द कु. पासवान, जय कुंदन सिंह, विवेक कु. राज, अमर नाथ गुप्ता, राजेंद्र पासवान, विनोद सोनी, एस. प. मेहता, अंजन ठाकुर, अजीत तिवारी, निलेश कुमार, सत्यनारायण सिंह वसीयत अन्य मौजूद थे।