ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। “गीत-संगीत छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व उन्नयन में विशिष्ट भूमिका अदा करता है।” इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से एन सी एल मुख्यालय, सिंगरौली के तत्वावधान में 30 & 31 मार्च को कृष्णशिला परियोजना के संस्कार भवन में आयोजित सातवें एन.सी.एल. अंतर्क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक स्कूल, परासी ककरी परियोजना एन सी एल सिंगरौली क्षेत्र में ओवर ऑल चैंपियन बना। इस प्रतियोगिता में विद्यालयी बच्चों के लिए भजन गायन, हारमोनियम एकल वादन, तबला वादन, लोकगीत गायन,एकल शास्त्रीय नृत्य, की-बोर्ड एकल वादन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनके परिणामों में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन से सभी को भाव-विभोर कर दिया।प्रतियोगिता परिणामों में तृप्ति मालवीय भजन गायन में प्रथम स्थान, ओम अग्रवाल हारमोनियम सोलो वादन में प्रथम स्थान, लाइट सांग में प्रद्युम्न तिवारी प्रथम, तबला एकल वादन में गौरव कुमार ने द्वितीय, लोकगीत गायन में श्रेया साहू द्वितीय, क्लासिकल सोलो डांस द्वितीय, की-बोर्ड एकल वादन में क्रांति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की इस विशिष्ट उपलब्धि पर ककरी परियोजना के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार जाना ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्राचार्या सहित पूरी टीम को साधुवाद दिया और भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई। इस शानदार आयोजन के लिए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रचना दुबे ने एन सी एल प्रबंधन, ककरी परियोजना प्रबंधन, कृष्णशिला परियोजना की उत्तमोत्तम आयोजन व्यवस्था हेतु उनके महाप्रबंधक अपने समस्त स्टाफ और प्रतिभागी बच्चों के अभिभावकों का ह्रदय से आभार ज्ञापित करते हुए इस उपलब्धि के लिए सभी के परस्पर सहयोग और सामंजस्य के समन्वय को श्रेय दिया। इस आयोजन में सर्वोत्कृष्ट भागीदारी और ऐतिहासिक सफलता हेतु उन्होंने विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ गौरव मिश्रा के सतत परिश्रम,कठिन अभ्यास और कलात्मक प्रशिक्षण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसमें विद्यालय की शिक्षिकाएँ श्रीमती मंजू पांडेय, सीमा कुमारी और नमिता यादव ने विशेष सहयोग दिया।