दिन हो या रात जाम से कहराती रहतीं है बाईपास! और राहगीर रहते हैं परेशान, मुख दर्शक बनी रहती हैं यातायात की पुलिस

दैनिक समाज जागरण
गया ब्यूरो गजेन्द्र कुमार

गया शहर में लगातार जाम की समस्या अक्सर उत्पन्न हो रही है लेकिन कई बार खबरें चलाने के बाद भी नहीं दिख रही है असर आखिर क्यों? कई घंटे तक गया बाईपास नवादा रोड जाम से जकड़ते रहती हैं और यातायात पुलिस के जवानों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण लगभग कई घंटे तक जाम से निकलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहता है! आए दिन लगातार जाम के कारण एंबुलेंस को भी रास्ता समय से नहीं मिलने के कारण कई मरीजों की मृत्यु हो जाती है जिसका जिम्मेवार कौन? जिससे किसी भी समस्त अधिकारी का ध्यान नहीं रहता है और राहगीर को अक्सर जाम की समस्या को लेकर काफ़ी परेशानियों का सामना पड़ता है लेकिन गया यातायात पुलिस के द्वारा सिर्फ खानापूर्ती किया जाता रहा है की हम सदैव तत्पर रहते हैं जाम के प्रति स्थानीय दुकान संचालक लाल बिहारी ने बताया की गया शहर में सड़कों पर ही गाड़ी पार्क किया जाता है जिससे गया शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है और नो एंट्री में बड़ी वाहनों का प्रवेश भी अक्सर बाईपास से देखने को मिलता रहता है लेकिन किसी भी अधिकारी को द्वारा इस पर पूर्णत: तरीके से रोक नहीं लगा गया है सिर्फ खानापूर्ति तरीके से रोक लगा दिया गया है