कुएं में गिरने से हिरण की मौत, पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के टीम ने दफनाया

आनंद कुमार.
समाज जागरण.

दुद्धी /सोनभद्र। दुद्धी तहसील अंतर्गत बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में शनिवार की रात कुएं में गिरने से हिरन की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक हिरन के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद हिरन को दफना दिया. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात में कहीं जंगल से भटक कर आए हिरन कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई. सुबह जब लोग कुंए पर पानी भरने गए तो कुएं में उतराया हुआ जानवर दिखाई दिया. लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उसे कुएं से बाहर निकला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सोनामती देवी और वन विभाग को दिया. सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे अपने टीम को घटनास्थल पर भेज दिया और टीम ने मृतक हिरन को सरकारी जीप पर लाद कर ले गए. वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे के अनुसार, मृतक हिरन का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, इसके बाद इसको दफनाया जाएगा. लोगों का मानना है कि जंगल से भटक कर आए हिरन के झुंड गांव में घुस गए. इनमें से एक हिरन रात के अंधेरे में कुएं में गिरने के दौरान नाक पर गंभीर चोट लगी और मौत हो गई. हालांकि हिरन के नाक से खून का रिसाव हो रहा था. घटनास्थल पर गांव के ही गणेश कुशवाहा, अमरदेव पांडे, प्रदीप कुमार, रत्नेश कुमार कुशवाहा, राम लल्लू, राधेश्याम कुशवाहा, बद्री प्रसाद, अनिल कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply