कांग्रेस नेता उदित राज ने रविशंकर प्रसाद को कहा अनपढ़, साम्प्रदायिक। राहुल को बताया इन्टेलेक्चुएल
दिल्ली समाज जागरण
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद के द्वारा राहुल गांधी के वियतनाम टूर पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने उन्हें अनपढ़ और साम्प्रदायिक कहा है। कांग्रेस नेता उदिय राज ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “मोदी जी कितनी बार जिनपिंग ने मिलकर आए है। राहुल गांधी तो उससे कम ही गए है। आगे उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी इन्टेलेक्चुएल है। राहुल गांधी का स्वभाव है पढना लिखना। उनका विचारधारा वैश्विक है, और उनके सोचन समझने का तरीका अपना है।
बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी कहाँ है। राहुल गांधी जितना समय वियतनामे बिता रहे है उतना तो अपने लोकसभा क्षेत्र मे भी नही दिया होगा। इसी साल मे 22 दिन वियतनाम मे बिताकर आए है। आखिर राहुल गांधी को वियतनाम से इतना प्यार क्यों हो गया है ? उन्होंने कहा कि हम वियतनाम देश का सम्मान करते है, लेकिन राहुल गांधी को इतना प्यार अचानक कैसे हो गया। है। नया साल भी वियतनाम मे और होली भी वियतनाम मे, सवाल तो पूछना पड़ेगा।
बताते चले कि कांग्रेस नेता ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी को इंटेलेक्चुएल कहा है जब कि सवाल पूछने पर रवि शंकर प्रसाद जो वरिष्ठ भाजपा नेता है और वरिष्ठ अधिवक्ता है सुप्रीम कोर्ट मे। आईये देखते है राहुल गांधी और रविशंकर प्रसाद दोनों शिक्षा मे कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है।
रवि शंकर प्रसाद
रवि शंकर प्रसाद का जन्म बिहार में पटना के एक प्रख्यात कायस्थ परिवार में हुआ। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से बी०ए०(ऑनर्स), एम०ए०(राजनीति विज्ञान) तथा एलएल०बी० की डिग्रियाँ लीं। उनके पिता ठाकुर प्रसाद पटना उच्च न्यायालय के प्रतिष्ठित वकील थे तथा तत्कालीन जनसंघ (वर्तमानकाल में भाजपा) के प्रमुख संस्थापकों में से एक थे। उनका विवाह ३ फ़रवरी १९८२ को डॉ॰ माया शंकर के साथ हुआ। वे पटना विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर हैं।
प्रसाद ने 1970 के दशक में इन्दिरा गांधी की सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शनों का आयोजन कर छात्र नेता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन आरम्भ किया। आपातकाल के दौरान जयप्रकाश नारायण की अगुवाई में उन्होंने बिहार में छात्र आन्दोलन का नेतृत्व किया तथा जेल भी गए। वे कई वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़े रहे और संगठन में विभिन्न पदों पर आसीन रहे। छात्र जीवन में वे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के सहायक महासचिव और विश्वविद्यालय की सीनेट तथा वित्त समिति, कला और विधि संकाय के सदस्य रह चुके हैं।

राहुल गांधी
राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री गांधी और पूर्व काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के यहां हुआ था। वह अपने माता-पिता की दो संतानों में बड़े हैं और प्रियंका गांधी वढेरा के बड़े भाई हैं। राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री थीं।
राहुल गांधी की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में की और इसके बाद वो प्रसिद्ध दून विद्यालय में पढ़ने चले गये जहां उनके पिता ने भी विद्यार्जन किया था। सन 1981-83 तक सुरक्षा कारणों के कारण राहुल गांधी को अपनी पढ़ाई घर से ही करनी पड़ी। राहुल ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के रोलिंस कॉलेज फ्लोरिडा से सन 1994 में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद सन 1995 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कॉलेज से एम.फिल. की उपाधि प्राप्त की।