दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 21 अक्टूबर को, जारी हुआ एडमिट कार्ड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का एडिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2022 में कांस्टेबल (ड्राइवर) -पुरुष के लिए पंजीकरण कराया है, वे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट (SSC NWR) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.

एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 21 अक्टूबर को किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड में होगी. इस परीक्षा में एक पेपर होगा, जिसके सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. पेपर में 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. 

एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जुलाई को शुरू हुई थी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जुलाई थी. एसएससी की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 1411 पदों को भरा जाएगा.