दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद । उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद के समस्त मीडिया कर्मियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने, पत्रकार के परिवार को एक करोड रुपए की सहायता राशि देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की हैं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के उत्पीड़न का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कभी पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जाती है तो कभी पत्रकार के परिवार को डराया व धमकाया जाता है यहां तक की पत्रकार को कभी-कभी पीड़ित की आवाज उठाना व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना भी मुश्किल में डाल देता है और इसके बदले कभी-कभी उसे अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के साथ घटित हुआ। पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की बाइक पर चलते हुए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी के मद्देनजर सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद के पत्रकारों ने नायब तहसीलदार नजीबाबाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की हैं कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई व उनके परिवार वालों की मदद की जाय और आरोपियों को सजा देकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अगर भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा अपराध पत्रकारों के साथ करता है तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाहीं होनी चाहिए जिससे इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लग सके। नजीबाबाद सिटी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई करने एवं मृतक के परिजनों को समय से उचित मुआवजा राशि देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के सभी मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नईम सिद्दीकी, जितेंद्र जैन, टी एस मालिक, हिफजुर्रहमान, मुशर्रफ अली, खिज़र अहमद, राजवीर सिंह, कुलदीप राजपूत, रामेंद्र सिंह, अंकित शर्मा, सरफराज अहमद, संतराम शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहें।