प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व कर्मचारियों की तैनाती करने की मांग

दैनिक समाज जागरण

रणविजय सिंह परिहार लालगंज(मीरजापुर):हलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बंजारी कला में लगभग 1 करोड रुपए की लागत से एक वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार हो गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती किया गया और ना ही कर्मचारियों की तैनाती कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू किया जा सका है जिससे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्राम प्रधान बंजारी कला ज्योति सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व कर्मचारियों की तैनाती की मांग किया है जिससे लोगों को चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा स्वास्थ्य केंद्र तो बन गया लेकिन आज भी लोगो को पच्चीस किलोमीटर की दूरी तय कर उपचार के लिये उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थय केंद्र हलिया या सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लालगंज जाना पड रहा है जबकि प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर चिकित्सक व कर्मचारियो की तैनाती कर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के संचालन के लिए करीब चौबीस लाख रुपये का बजट डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जारी किया था इसके बाद भी आज तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो पाई है ग्रामीण लोगों ने ग्राम प्रधान के साथ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा हुआ कर्मचारियों की तैनाती की मांग किया है सीएमओ सीएल वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सक व कर्मचारियो की जल्द ही तैनाती कर संचालन शुरु करने की बात कही है