रसोइया संघ की बैठक में उठी मानदेय बढ़ाने की मांग

दैनिक समाज जागरण, सत्यदेव सिंह हसपुरा,औरंगाबाद
हसपुरा — प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में भारतीय विद्यालय रसोइया संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने किया। बैठक में शामिल विभिन्न जगहों से आये रसोइयों ने अपनी मांगों को रखा। जिसमें आठ हजार प्रति माह मानदेय दिए जाने सहित आक्सिमक अवकाश का लाभ देने, पेंशन योजना का लाभ देने का मुख्य रूप से शामिल है। बैठक में शामिल माले नेता दिनेश, योगेंद्र यादव ने रसोइया के समर्थन में कहा केन्द्र सरकार हो या बिहार की सरकार रसोइयों के साथ मजदूरी में भेदभाव अपना रही है। जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने कहा प्रतिमाह 16 सौ मानदेय दिया जाना दैनिक मजदूरी से बहुत कम है। जिससे रसोइयों को परिवार का भोजन भी चलाया जाना मुश्किल भरा है।जमुनी देवी, पार्वती देवी, सीमा देवी, कुसुम देवी, गायत्री देवी, सुशीला देवी,सोनामति देवी,मातो देवी, आनंदी देवी सहित दर्जनों रसोइया अपनी मांगों को रखते हुए कहा सरकार अगर हमारी बातें नहीं सुनती है तो आंदोलन के लिए रणनीति बनाई जाएगी।