समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के ओदार निवासी रामनिहोर पांडेय ने पुस्तैनी मकान को गिराने का आरोप लगाते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
पुलिस को दिए तहरीर में रामनिहोर पांडेय ने आरोप लगाया कि उसकी पुस्तैनी घर जो जर्जर था और गिर रहा था। उसे बीती रात दबंगो ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जब सुबह पूछने लगा तो विपक्षी लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिससे उन्हें बुरी तरह चोटें आईं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महेंद्र पांडेय, दीनबंधु पांडेय व अभिनव पांडेय उर्फ शानू के खिलाफ 351 (2), 352 व 324 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया।