डेंटल काॅलेज ने दीपुगढ़ा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल मे लगाया निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर।

शिविर में 250 छात्रों की हुई जांच और चिकित्सकों ने मौखिक स्वास्थ्य के बारे में दिया शिक्षा

शिविर में बुनियादी उपचार बिलकुल मुफ्त है : डाॅ प्रवीण श्रीनिवास।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल द्वारा हजारीबाग शहर के दीपुगढ़ा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में बाल चिकित्सा और निवारक दंत चिकित्सा विभाग ने निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर और एक स्कूल शिक्षा स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया। शिविर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ. के. श्रीकृष्ण, उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव एवं पीडोडॉन्टिक्स विभाग के एच.ओ.डी. डॉ. बरुण दासगुप्ता के मार्गदर्शन में लगाया गया। दंत चिकित्सा शिविर और एक स्कूल शिक्षा स्वास्थ्य कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वाति सिंह ने किया। शिविर में 250 छात्रों की जांच की गई और उनके मौखिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षा दिया गया। मौके पर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि शिविर में बुनियादी उपचार बिलकुल मुफ्त है। चिकित्सकों द्वारा छात्रों को उचित परामर्श भी दिया गया। हमारी डेंटल काॅलेज परिवार की कोशिश है कि निशुल्क शिविर का लाभ जन- जन तक पहूंचे तथा इससे हर जरूरतमंद लाभान्वित हो सके। मौके पर डेंटल काॅलेज के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. अर्नब मंडल, स्नातकोत्तर छात्र डॉ. अनय शैलानी ओरांव, प्रशिक्षु डॉ. श्रेया, डॉ. खुशबू, डॉ. रश्मि, सहायक कर्मचारी फुलकेरिया पूर्ति एवं अभिषेक कुमार ने शिविर में अपना सरहानीय योगदान दिया।