उपायुक्त पाकुड़ ने दिया आश्वासन,जल्द होगा पत्थर उद्योग के समस्यों का निष्पादन

दैनिक समाज जागरण
रिपोर्ट अभिषेक सतनाम (पाकुड़)

प्रशासन और पत्थर कारोबारियों के बीच पीस रहे है मजदूर,खाने को पड़ रहे है लाले, भूखमरी के हालात हो रहे है उत्पन्न

पाकुड़/आज पत्थर उद्योग से जुड़े सभी व्यापारी किशोर खेमानी के नेतृत्व में आज उपायुक्त पाकुड़ से पत्थर व्यवसाय से संबंधित जो समस्या है उपायुक्त को अवगत कराया गया जैसे कि माइनिंग चालान देरी से निकलना,बिना मतलब खदान की नापी करवाना,सीटीओ,co, डीएफओ रिपोर्ट को लेकर जिसमे काफी समय लगता है,इन सब पेपर के लिए कैंप लगा कर पेपर निर्गत करना और भी बहुत सारी समस्याओं को लेकर बताया गया,उपायुक्त पाकुड़ ने बताया की विभाग जल्दी आपकी समस्या का निष्पादन करेगी,जो लीगल है उनको विभाग द्वारा मदद किया जाएगा,खदान नापी को लेकर कहा की यह एनजीटी का ऑर्डर है,सीटीओ के निर्गत तेज किया जाय इसके लिए भी एक लेटर उपायुक्त पाकुड़ द्वारा मेंबर सेक्रेट्री को पत्र लिखा कर निवेदन किया गया है

बाइट/ किशोर खेमानी ने बताया की हम पत्थर कारोबारी की बहुत सी बातें मान ली गई है उपायुक्त पाकुड़ द्वारा,और भी कुछ बातें है जिसपर एक और मीटिंग के बाद फैसला किया जाएगा।