देशी शराब के दुकान खुलने पर नैपुरा गाँव की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन किया।

समाज जागरण अनिल कुमार
*हरहुआ वाराणसी।* बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत नैपुरा गांव के लबे पंचकोशी मार्ग पर देशी शराब के दुकान खोले जाने को लेकर गांव की महिलाओं ने लाठी -डंडा, झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
      महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन के दौरान ‘शराब का दुकान बंद करो ‘बन्द करो, बन्द करो’ ,ठीकेदार मुर्दाबाद ,मुर्दाबाद ,महिलाओ के साथ न्याय हो ,न्याय हो’ के नारे लगाते हुए घण्टों प्रदर्शन किया।
  महिलाओं ने कहा कि     पंचकोशी मार्ग पर शराब के दुकान को खोलने पर प्रतिबंध है इसके बाद भी जबरिया लबे सड़क खोला जा रहा है। यहां पियक्कड़ों की जमघट लगेगी जिसका असर गाँव पर पड़ेगा। किसी भी सूरत पर दुकान नहीं खुलने देंगे। इसके पूर्व यहाँ दुकान खुला था जिससे आये दिन मारपीट और जमघट लगती रही जिससे बहु बेटियां डरती रही।
    प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से सावित्री वर्मा,सन्ध्या कुमारी,लक्ष्मी पटेल, बीनू देवी,नीता देवी, रम्पत्ती देवी,गायत्री देवी, माला ,रेनू ,धनवंती ,रामवन्ति, सुदामा ,सुलेखा,उर्मिला ,हीरावती सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी।
(फ़ोटो)

Leave a Reply