प्रस्ताव पास होने के एक साल बाद भी नहीं शुरू हुआ वार्ड नंबर 13 में विकास कार्य

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिषाशी अधिकारी से की गयी शिकायत में वार्ड नंबर 13 के सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने कहा है कि जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए 19/9/2023 की बोर्ड की बैठक में वार्ड नंबर 13 के 10 अलग अलग जगह पर विकास कार्य की सूची बनाकर प्रस्ताव दिया था, बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के एक साल चार माह बीत जाने के बाद भी उक्त प्रस्ताव में शामिल विकास कार्य शुरू नहीं हुए हैं जबकि मान्धाता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल वार्ड नंबर 13 के लोगों को गुमराह कर कह रहे हैं कि सभासद प्रस्ताव नहीं दे रहे हैं इसलिए कार्य नहीं कराया जा रहा है/ वार्ड नंबर 13 के सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने लिखा है कि 29/9/2023 को बोर्ड की बैठक आहूत की गयी थी जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित किया गया था वार्ड नंबर 13 में मस्जिद के बगल से मदरसा तक इंटर लाकिंग और नाली निर्माण कार्य/
वार्ड नंबर 13 में पक्की सड़क से नसीम के घर तक इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य /
वार्ड नंबर 13 में डिहवा में पक्की सड़क से मुन्ना सरोज के घर तक इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य/
वार्ड नंबर 13 में पक्की सड़क से जितेन्द्र मौर्य के घर तक इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण/
वार्ड नंबर 13 में डिहवा में पक्की सड़क से पिंटू सरोज के घर तक इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण/
वार्ड नंबर 13 में थाने के बगल से विश्वकर्मा बस्ती तक इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य/
वार्ड नंबर 13 में पूरे हिंछा में पक्की सड़क से आरा मशीन तक इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य/
वार्ड नंबर 13 में सहदेव चौरसिया के घर से श्रीपाल यादव के घर तक इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण/
वार्ड नंबर 13 में नोखिया में मेवालाल मौर्य के घर से मौर्य बस्ती तक इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण/
वार्ड नंबर 13 में रिंकू ठाकुर के घर से तुलसीराम की दुकान तक नाली निर्माण कार्य/ उक्त सभी प्रकरण बोर्ड बैठक में पास किए जा चुके हैं, जबकि विकास कार्य के लिए राज्य वित्त द्वारा प्रति माह मान्धाता नगर पंचायत को 45 लाख रुपए की धनराशि मिल रही है और अब तक केन्द्र वित्त द्वारा दो करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए आए हैं और मान्धाता नगर पंचायत गठन के बाद लगभग पन्द्रह करोड़ रुपए विकास कार्य पर खर्च कर चुकी हैं, हैरानी वाली बात यह है कि वार्ड नंबर 13 के विकास कार्य का काम ही नहीं शुरू हुआ है आखिर यह विकास कार्य के नाम पर आ रही रकम खर्च कहां हो रही है, सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिषाशी अधिकारी को दिए शिकायत पत्र में यह भी कहा है कि सभासदों द्वारा बार-बार विकास कार्य पर खर्च किए गये धनराशि का ब्यौरा मांगा जा रहा है जिसे देने में टाल-मटोल किया जा रहा है, सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने कहा कि एक साल चार माह पूर्व प्रस्ताव पास होने के बावजूद विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है उल्टे वार्ड नंबर 13 की जनता को गुमराह कर सभासद की छवि खराब करने की कोशिश कर एक तरह से घटिया राजनीति की जा रही है राजनितिक वैमनस्य के चलते वार्ड नंबर 13 की जनता की बुनियादी सुविधाओं को नजरंदाज किया जा रहा है और वार्ड नंबर 13 को विकास से दूर किया जा रहा है, सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने कहा कि वार्ड नंबर 13 की जनता सब जानती है कि राजनीतिक वैमनस्य से यह खेल खेला जा रहा है, सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने कहा कि इसी तरह से वार्ड नंबर 13 की जनता को विकास कार्य से दूर रखा गया तो जोरदार विरोध होगा और जब जनता सड़क पर आयेंगी तो गुमराह करने वालों की पोल खुलेगी/

Leave a Reply