माह-ए-रमजान के अंतिम रोजे की नमाज को रोजेदारों ने जुमे की नमाज के साथ किया अलविदा

समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर

पलामू (झारखंड) 21 अप्रैल 2023 :- विश्रामपुर नगर परिषद व आंचलिक क्षेत्र में माह-ए-रमजान के अंतिम रोजे की नमाज को रोजेदारों ने आज जुमे की नमाज के साथ अलविदा कर दिया.क्षेत्र के मस्जिदों में 12 बजे अजान शुरू होते ही लोग तकरीर सुनने के लिये आने लगे.विश्रामपुर नप के वार्ड 14 कविलाशी कादरिया मस्जिद में आज एक साथ सभी रोजेदारों ने नमाज अदा कर क्षेत्र में अमन शांति की दुआ मांगी.नमाज अदा के वक्त रोजेदारों को कोई परेशानी न हो जिसे लेकर कविलसी स्थित कादरिया मस्जिद में विशेष तैयारी की गई है.वहीं एतेकाफ के लिये मस्जिदों में गये रोजेदार व नमाजी को बाहर आने के बाद लोग उनसे दुआ लिये.मौलाना नजमुद्दीन रिजवी ने कहा कि शुक्रवार को चांद के दीदार के बाद ही विश्रामपुर नगर परिषद व आंचलिक क्षेत्रों में शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी जायेगी.और ईद-उल-फितर नमाज अदा के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई देंगे.मौके पर सदर उस्मान अली,सेक्रेटरी मोहम्मद कौसर अली,सलमुद्दीन अंसारी,कमरुद्दीन अंसारी,अजमेर अंसारी,अलीम अंसारी,नुरमोहमद अंसारी,मुस्तकीम अंसारी,यूसुफ अंसारी, गुलाम नवी अंसारी,ताहिर अंसारी,सिराजुद्दीन अंसारी,नईमुद्दीन अंसारी बबलू,हकीम अंसारी,शमीम अंसारी,तालीफ़ अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे